Navi Mumbai Municipal Corporation deducts salaries of 191 employees who arrived late

दफ्तर में बाबू गिरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब नहीं चलेगी मनमानी, 191 का कटा वेतन, दी चेतावनी

deducts salaries of Nagar Nigam employees : कर्मचारियों और अधिकारियों का एक से तीन दिन का वेतन काटा है...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : March 22, 2022/11:30 am IST

ठाणे। नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) ने काम पर देरी से आने वाले 191 कर्मचारियों और अधिकारियों का एक से तीन दिन का वेतन काटा है। एनएमएमसी द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि देरी से आने वाले तीन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें: फेमस रैपर धर्मेश परमार का महज 24 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड सहित मनोरंजन जगत में शोक की लहर

विज्ञप्ति में एनएमएमसी आयुक्त अभिजीत भांगर ने कहा कि शिकायतों के बाद पिछले महीने दो बार किए गए औचक निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई कर्मचारी चेतावनी मिलने के बावजूद काम पर देरी से आते हैं, लिहाजा उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:  सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 10000 रुपए तक बढ़कर मिलेगी सैलरी, पुरानी पेंशन योजना को लेकर इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

भांगर ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच कार्य दिवस होते हैं और उन्हें अनुशासन का पालन करना चाहिए, जिसमें नाकाम रहने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: देशभर में पिछले 24 घंटे में 1581 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 33 की मौत