MS धोनी को 16 करोड़ की चपत, पूर्व व्यवसायिक साझेदारों के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला |

MS धोनी को 16 करोड़ की चपत, पूर्व व्यवसायिक साझेदारों के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

धोनी ने 16 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में पूर्व व्यवसायिक साझेदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दायर किया

Edited By :   Modified Date:  January 5, 2024 / 07:32 PM IST, Published Date : January 5, 2024/7:17 pm IST

रांची, 5 जनवरी । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अपने दो पूर्व व्यावसायिक साझेदार के खिलाफ यह दावा करते हुए एक आपराधिक मामला दायर किया है कि उन्होंने क्रिकेट अकादमी स्थापित करने से संबंधित अनुबंध का पालन नहीं कर उन्हें लगभग 16 करोड़ रुपये की चपत लगाई है। यह जानकारी धोनी के वकील ने दी। यह मामला खेल प्रबंधन कंपनी आरका स्पोर्ट्स के दो निदेशकों के खिलाफ एक निचली अदालत में दायर किया गया है।

read  more:  Panchayat Secretary Suspended: पीएम आवास योजना का हाल बेहाल, लापरवाही बरतने पर CEO ने 8 पंचायत सचिवों को किया निलंबित

पटना की एक लॉ फर्म विधि एसोसिएट्स से धोनी के अधिवक्ता दयानंद सिंह ने कहा कि उन्होंने धोनी की ओर से रांची की एक सक्षम अदालत में आरका स्पोर्ट्स के निदेशक मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत आपराधिक मामला दायर किया है।

read more:  Aligarh News : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भाजपा नेता को मिली धमकी, कहा- ’72 घंटे के अंदर जान से मार देंगे’