केंद्र की किसान नीति के खिलाफ डिजिटल अभियान को मिला भारी समर्थन: तृणमूल कांग्रेस

केंद्र की किसान नीति के खिलाफ डिजिटल अभियान को मिला भारी समर्थन: तृणमूल कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

कोलकाता, 26 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि कृषक समुदाय के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार की नीति के खिलाफ पार्टी के डिजिटल मीडिया अभियान को ट्विटर पर भारी समर्थन मिला है।

ये भी पढ़ें- MP Ki Baat: लव जिहाद पर कानूनी पहरा! लव जिहाद के खिलाफ ये सबसे सख्त कानून?

तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि ‘हैशटैग किसानों के खिलाफ मोदी’ चलाकर पार्टी का उद्देश्य देश के ‘ किसानों के खिलाफ बढ़ते अपराधों’ को उजागर करना है।

बयान में कहा गया,’फिलहाल यह हैशटैग भारत में नंबर तीन पर ट्रेंड कर रहा हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसान ऐसी सरकार देख रहे हैं जो वास्तव में किसान विरोधी है।’’

ये भी पढ़ें-31 दिसंबर को जारी होगा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के पास विरोध कर रहे किसानों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने आंदोलनरत किसानों से बातचीत के लिए भी पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था।