गुजरात में मिला डायनासोर का अंडा !

गुजरात में मिला डायनासोर का अंडा !

गुजरात में मिला डायनासोर का अंडा !
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: January 28, 2018 11:24 am IST

धरती का सबसे बड़ा जीव डायनासोर की प्रजाति करोड़ों साल पहले विलुप्त हो चुकी है। एक ऐसा जीव जिसे लोगों ने सिर्फ अवशेष के आधार पर आकृत किया है। इतना ही नहीं डायनासोर को लेकर हॉलीवुड में फिल्मों की सीरिज तक बन चुकी है। जुरासिक पार्क सीरीज की इन फिल्मों में डायनासोर के अंडों से लेकर इनकी अलग-अलग प्रजातियों को काल्पनिक आधार पर आकृत किया गया था, जो काफी लोकप्रिय हुई थी। ये तो आप जानते ही हैं कि डायनासोर के अब सिर्फ अवशेष ही धरती पर बचे हैं जो समय-समय पर धरती के किसी कौने में मिलते रहते हैं.

गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के इस शहर में लहराया गया पाकिस्तानी झंडा, देखें वीडियो

लेकिन इस बार अवशेष नहीं बल्कि गुजरात के महीसागर जिले में डायनासोर का एक अंडा मिलने की खबर है। स्थानीय लोगों का दावा है कि मवाडा गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर डायनासोर का ये दूसरा अंडा मिला है. इससे पहले भी गांव में एक जगह खुदाई के दौरान डायनासोर का अंडा मिला था. स्थानीय लोगों ने अंडे को अधिकारियों को सौंप दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अंडे को जल्द जांच के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) डिपार्टमेंट को भेजा जाएगा.

 ⁠

पद्मावत तो बना ली, है हिम्मत तो मोहम्मद साहब पर फिल्म बनाएं – गिरिराज सिंह

अगर इस बात पर विशेषज्ञों की मुहर लग जाती है कि जिस अंडे के बारे में ये ख़बर आई है, वो वाकई डायनासोर का ही अंडा है तो फिर लोगों को डायनासोर का अंडा देखने के लिए जुरासिक पार्क फिल्म नहीं जाना होगा, बल्कि गुजरात में रियल अंडा देख सकेंगे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में