पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में एक रेलवे स्टेशन में शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक शख्स प्लेटफॉर्म पर सरेआम गंदी हरकत कर रहा था। इस दौरान ट्रेन में बैठी एक युवती ने साहस का परिचय देते हुए उसकी गंदी हरकत को फेसबुक पर लाइव कर दिया। जिसके बाद इस पूरे मामले पर रेलवे के अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और शख्स की खोजबीन शुरू की गई हालांकि तब तक वह वहां से भाग गया।
बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे की है। जब एक लोकल ट्रेन बंडेल स्टेशन पर पहुंची तो करीब 50 साल का अधेड़ शख्स महिलाओं को गंदा इशारा कर रहा था। वहां मौजूद महिलाओं ने इसका विरोध नहीं किया तो उसका हौसला बढ़ गया और उसने आपत्तिजनक हरकत शुरू कर दी। इसी बीच एक 20 वर्षीय युवती ने इस गंदी हरकत का अपने मोबाइल के जरिए फेसबुक पर लाइव करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या
लाइव के दौरान युवती का कहना था कि इन दिनों सभी को सबूत चाहिए होता है, इसलिए मैंने घटना का फेसबुक लाइव करने का निर्णय लिया। वह जो चाहता है उसे करने दिया जाए‘। महिला के इस साहसिक कदम से कोच में सवार अन्य महिलाओं को भी बल मिला और उन्होंने भी शख्स की गंदी हरकत का विरोध किय़ा। फिर कुछ महिलाओं ने रेलवे स्टाफ को घटना के बारे में सूचित किया। घटना का फेसबुक पर लाइव करने वाली महिला ने कहा कि, शख्स सरेआम गंदी हरकत कर रहा था और वह रेलवे पुलिस के कार्यालय के बाहर खड़ा। जब मैंने वीडियो बनाना शुरू किया तब वे हरकत में आए। हालांकि तब तक शख्स भाग गया।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर करना दिव्या स्पंदना को पड़ा महंगा, हुई ट्रोल
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोलकाता में बस में एक शख्स को मास्टरबेट करते हुए पकड़ा गया था। बाद में जब एक महिला ने फेसबुक पर इस घटना का वीडियो शेयर किया और कोलकाता पुलिस से फेसबुक पेज पर संपर्क किया तो गंदी हरकत करने वाला शख्स पकड़ा गया था। पुलिस ने उसे ‘बीमार मानसिकता‘ वाला आदमी बताया था।
वेब डेस्क IBC 24