पुडुचेरी, 19 मार्च (भाषा) पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में अपने कर्तव्यों का निर्हवन किया है।
चेन्नई से यहां पहुंचीं सौंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश में अपने कार्यकाल को कभी नहीं भूलेंगी और तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उप राज्यपाल के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें केवल तीन महीने के लिए अतिरिक्त प्रभार के तहत उपराज्यपाल का पद संभालने के लिए कहा गया था, लेकिन वह तीन साल (फरवरी 2021 से मार्च 2024 तक) तक यहां पद पर रहीं।
सौंदरराजन ने कहा, ‘‘यहां मेरे कार्यकाल के दौरान पुडुचेरी के लोगों ने जो प्यार और स्नेह दिखाया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’’सौंदरराजन ने कहा कि उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में गरीबों, छात्रों और अन्य लोगों की भलाई के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ा।
राजनिवास में उनसे मुलाकात करने वालों में मुख्यमंत्री एन रंगासामी, पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमस्सिवयम और मंत्री शामिल थे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, तमिलिसाई को शाम को राजनिवास में सलामी गारद दी जाएगी, इसे बाद वह औपचारिक रूप से पुडुचेरी से विदा लेंगी।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप