तृणमूल कांग्रेस में असंतोष बढ़ा, दो और नेताओं ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ नाराजगी जताई
तृणमूल कांग्रेस में असंतोष बढ़ा, दो और नेताओं ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ नाराजगी जताई
कोलकाता, 16 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस में बुधवार को असंतोष के स्वर और तेज हो गए और इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल के साथ ही आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी असंतुष्ट नेता शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में खुलकर सामने आए। साथ ही पार्टी पर समय रहते शिकायतों का निवारण नहीं करने का आरोप लगाया।
बर्द्धमान पुरबा से दो बार के लोक सभा सांसद सुनील मंडल बुधवार को शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में सामने आए और पार्टी की अंदरुनी कलह एवं भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में लापरवाही बरतने का आरोप नेतृत्व पर लगाया।
मंडल ने कहा, ” शुभेंदु अधिकारी एक अच्छे नेता हैं और उनका मजबूत जनाधार है। अगर वह पार्टी छोड़ते हैं तो चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।”
उन्होंने कहा, ” पार्टी में तमाम तरह की समस्याएं हैं और नेतृत्व इसे दूर करने में विफल हो चुका है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि पुराने लोगों को और नए आए लोगों को एक-साथ काम करना पड़ेगा लेकिन इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया।”
इस तरह की अटकलें हैं कि मंडल बुधवार को ही अधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं।
इस बीच, आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख जितेंद्र तिवारी ने बुधवार दोपहर को शुभेंदु अधिकारी को पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस का दूसरा सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया।
तिवारी ने एक रैली को संबोधित करते हुए यह अटकलें जताईं कि बतौर पश्चिम बर्द्धमान जिला अध्यक्ष, यह उनका अंतिम संबोधन हो सकता है।
उन्होंने कहा, ” पार्टी के बारे में कुछ भी कहने अथवा शिकायत जाहिर करने वालों को पार्टी छोड़कर चले जाने को कहा जा रहा है। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के बाद शुभेंदु अधिकारी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े जनाधार वाले नेता हैं और उन्हें भी शिकायतें हैं। जब मैंने अपनी समस्याएं जाहिर कीं तो नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हाकिम ने मुझे भाजपा में शामिल होने को कहा।”
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



