आप से असंतुष्ट दिल्ली नगर निगम के 13 पार्षदों ने बनाई नयी राजनीतिक पार्टी

आप से असंतुष्ट दिल्ली नगर निगम के 13 पार्षदों ने बनाई नयी राजनीतिक पार्टी

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 06:38 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में एक नया राजनीतिक मोड़ आया जब शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और विकास कार्य ठप होने तथा आंतरिक असंतोष बढ़ने का हवाला देते हुए एक अलग संगठन – इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी – के गठन की घोषणा की।

वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल, जो नई पार्टी के अध्यक्ष होंगे, ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारे चुनाव के बाद से ढाई साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। पार्टी अंदरूनी कलह और आरोप-प्रत्यारोप में ही व्यस्त रही। हमने नेतृत्व के समक्ष बार-बार अपनी चिंताएं रखीं, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।”

आप की तरफ से इस घटनाक्रम पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी।

गोयल ने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचित पार्षदों को उनके संबंधित वार्डों में विकास कार्य कराने के लिए बजट आवंटित नहीं किया गया।

उन्होंने कहा, “हम दिल्ली के लोगों के लिए वास्तविक काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले और यह सुनिश्चित हो कि नीतियों का क्रियान्वयन जनहित में हो।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम एमसीडी तक सीमित है।

नए संगठन में हेमचंद गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडे, राजेश कुमार और अनिल राणा जैसे पूर्व आप पार्षद शामिल होंगे।

दलबदल विरोधी कानून एमसीडी सहित नगर निकायों पर लागू नहीं होता।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)