स्वच्छता की कार्याशाला के दौरान टंकी में उतरे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, देखते रह गए लोग

स्वच्छता की कार्याशाला के दौरान टंकी में उतरे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, देखते रह गए लोग

  •  
  • Publish Date - May 21, 2018 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

 

तेलंगाना। पुणे स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच को लेकर एक कार्याशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला के दौरान तेलंगाना राज्य के मेदक जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के. धर्मा रेड्डी ने ख़ुद शौच वाले गड्ढे में उतरे और हाथों पर बिना कुछ पहने वहां मौजूद गंदगी को साफ करने लगे। ये देख वहां उपस्थित लोग देखते रहे गये।

 

अक्सर हम देखते हैं कि बड़े अधिकारी जब इस तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बनते हैं, तो अपने भाषणों से लोगों का जागरुक करने की कोशिश करते हैं लेकिन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर धर्मा रेड्डी द्वारा की गई स्वयं पहल काबिले तारीफ है।

 

बता दें कि ये कार्यक्रम ये मल से प्राकृतिक खाद बनाने की विधि के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पहले लोगों को इस तरह की खाद बनाने का विवि बताई गई। बाद में ये  प्रक्रिया को समझाने के लिए धर्मा रेड्डी खुद प्राकृतिक खाद को निकालने के लिए टंकी में उतरे गये।