District Judge Suspended: डीएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाला जज सस्पेंड!.. अब आचरण की भी होगी जांच, पढ़ें क्या है पूरा मामला
सूत्र ने बताया कि बाद में मद्रास उच्च न्यायालय ने डीएसपी को जेल भेजने के आदेश को रद्द कर दिया और न्यायाधीश के आचरण की सतर्कता जांच का निर्देश दिया, जिससे न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई की गई।
District Judge Suspended || Image- IBC24 News Archive
- डीएसपी गिरफ्तारी आदेश पर जज निलंबित
- हाईकोर्ट ने आदेश किया रद्द
- सतर्कता जांच के बाद कार्रवाई
District Judge Suspended: चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने इस साल सितंबर में कांचीपुरम पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाले एक जिला न्यायाधीश को निलंबित करने का आदेश दिया है। यहां एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
न्यायाधीश पा. यू. चेम्मल ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत एक मामले में कार्रवाई करने में विफल रहने के आरोप में कांचीपुरम के पुलिस उपाधीक्षक शंकर गणेश की गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने का कथित तौर पर आदेश दिया था।
District Judge Suspended: सूत्र ने बताया कि बाद में मद्रास उच्च न्यायालय ने डीएसपी को जेल भेजने के आदेश को रद्द कर दिया और न्यायाधीश के आचरण की सतर्कता जांच का निर्देश दिया, जिससे न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इन्हें भी पढ़ें:-
- शह मात The Big Debate: वंदे मातरम पर रार..कौन देशभक्त, कौन गद्दार? क्या वंदे मातरम पर एतराज करने वाले गद्दार कहलाएंगे?
- Vande Bharat: सदन में किसने पी ई-सिगरेट? अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से की किसकी शिकायत? जानें आप भी..
- Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में 14वें मंत्री की नियुक्ति पर आपत्ति, हाई कोर्ट ने इस वजह से याचिका की सुनवाई पर किया इनकार

Facebook



