चंडीगढ़, 18 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को दावा किया कि हरियाणा में सत्तारूढ़ गठबंधन के बरोदा उपुचनाव में हारने के बाद भाजपा और जजपा के बीच ‘‘अविश्वास’’ सामने आ गया है।
राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि राज्य में एक साल पुरानी भाजपा-जजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच अविश्वास की दरार स्पष्ट देखी जा सकती है और ‘‘यह सिर्फ समय की बात है कि यह हिलती हुई इमारत गिर जाएगी…उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद गठबंधन सहयोगियों के बीच अविश्वास की दरार सामने आ गई है और मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर यह कहना पड़ा कि उपचुनाव में भाजपा को जजपा के वोट नहीं मिले।’’
भाषा
नेत्रपाल मनीषा
मनीषा