Paper Leak Case
दानिश सईद की रिपोर्ट
बांदा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को उत्तरप्रदेश के बांदा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे। यहां उनके काफिले में कार्यकर्ताओं के साथ साथ 5 चोर चल रहे थे, ये पांचो गाजियाबाद से आए थे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं के 15 मोबाइल चोरी कर लिए।
Akhilesh yadav : जहां जहां काफिला रुकता वहां ये लोग कार्यकर्ताओं और नेताओं के मोबाइल -पर्स पर हाथ साफ कर देते। दरअसल काफिले में चल रहे कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को चोरी करते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
List of BJP Candidates : BJP ने महाकौशल से इन नेताओं पर खेला दांव, देखें किस-किस को मिला टिकट
Samajwadi chief Akhilesh yadav: ये पांचों आरोपी काफिले में पीछे की तरफ दो चार पहिया वाहन में चल रहे थे, एक गाड़ी यूपी पासिंग की थी और दुसरी हरयाणा की. बीच बीच में जब काफिला रुकता या कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने में मगन रहते तब ये चोर अपने गाड़ियों से उतरते और कार्यकर्ताओं की तरफ भागते और मौका पाते ही चोरी कर लेते ।
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि चोरों से अभी और जानकारी मिलेगी। DSP गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि पकड़े गए चोरों से 15 मोबाइल और कई पर्स बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों की दोनों गाड़ियां चोरी की है या गाड़ी कहीं से बुक कराई गई थी।