चलती-फिरती रोबोट जैसी है डिट्टो, देखकर रह जाएंगे दंग.. watch video
चलती-फिरती रोबोट जैसी है डिट्टो, देखकर रह जाएंगे दंग.. watch video
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के शो डांस प्लस थ्री में नए-नए डासिंग स्टार अपना हुनर दिखा रहे हैं। रेमो इस शो में इंटरनेशल डांसर को भी भाग लेने का मौका देते हैं। ऐसे ही कई बेहतरीन इटंरनेशनल डांसर इस शो के मंच पर आएं है लेकिन एक रोबोट जैसी लड़की को डांस करते देख लोग दंग रह गए।
महज 19 साल की डिट्टो यानि डि टो नाम की इस लड़की ने डांसर राघव जुआल, धर्मेंश और सभी प्रतिभागियों का दिल चुरा लिया। इस लड़की को सोशल मीडिया पर सभी वो लोग जानते हैं जो डांस की दीवाने हैं लेकिन आपके लिए यह नई है।
डिट्टो अटलांटा की रहने वाली हैं। वह जिमनास्ट थी फिर उन्होंने एक चिरयलीडर के तौर पर काम किया आज वह एक सुपर-डुपर डांसर है। डिट्टों के सोशल मीडिया पर 1.2 से भी ज्यादा फॉलोअर और सबसक्राइवर्स हैं। वह डांसर्स की आईडल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=VSkRU8eXFII
सौजन्य: यू ट्यूब

Facebook



