भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के पुरी जिले में एक दिव्यांग महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात ब्रह्मगिरि पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। दिव्यांग महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति उसके घर में उस समय घुसा, जब परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे और उसने उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार, घटना के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
बीजू जनता दल (बीजद) नेता संजय दास बर्मा ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाषा पारुल आशीष
आशीष