(WhatsApp New Feature / Image Credit: Pexels)
WhatsApp New Feature: साल 2025 खत्म होने के बावजूद WhatsApp नए फीचर्स पेश करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। कंपनी अब तक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स ऐप के अंदर ही स्टेटस के लिए फोटो ए़डिट कर सकेंगे। मेटा एआई की मदद से यह एडिटिंग आसान, तेज और सुविधाजनक होगी। इसके लिए किसी अन्य ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पहले यह फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए देखा गया था और अब iOS बीटा पर भी परीक्षण शुरू हो गया है। इसका मतलब है कि जल्द ही यह फीचर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध होगा। बीटा यूजर्स ने बताया कि फोटो स्टेटस एड करते समय नई एडिटिंग स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिसमें फिल्टर्स और कई AI टूल्स शामिल हैं।
यूजर्स अब फोटो को अलग-अलग AI स्टाइल्स में बदल सकते हैं। इसमें एनिमे, कॉमिक बुक, क्ले, पेंटिंग और वीडियो गेम जैसे विकल्प शामिल हैं। किसी भी स्टाइल पर टैप करके यूजर अपनी इमेज को उस शैली के अनुसार एडिट कर सकते हैं और स्टेटस के लिए आकर्षक फोटो तैयार कर सकते हैं।
मेटा AI की मदद से यूजर्स स्टेटस में फोटो से अनचाही चीजें हटा सकते हैं, नए एलिमेंट जोड़ सकते हैं और फोटो को एनिमेट कर शॉर्ट वीडियो भी बना सकते हैं। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और रोलआउट में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।
साइबर फ्रॉड रोकने के लिए WhatsApp हर महीने लाखों यूजर्स को ब्लॉक करता है। अब सरकार इस पर विचार कर रही है कि बैन हुए यूजर्स को टेलीग्राम और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी ब्लॉक किया जाए। इससे वही लोग जो एक ऐप पर बैन होने के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर स्कैम करते हैं, उन्हें निशाना बनाना मुश्किल होगा।