Diwali-Chhath Special Trains 2024: दिवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, चलेंगी 7000 स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा
Diwali-Chhath Special Trains 2024: दिवाली-छठ पूजा के लिए रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, चलेंगी 7000 स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा
Diwali-Chhath Special Trains 2024
नई दिल्ली। Diwali-Chhath Special Trains 2024: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आज देशभर में दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं कुछ दिनों दीवाली और कई त्योहार भी आने वाले हैं। ऐसे में हर कोई अपने घर जाता है परिवार के सात त्योहार मनाता है। जिसके लिए लोग पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर लेते हैं। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी खूशखबरी दी है। रेलवे ने ऐलान किया है कि दिवाली छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
बताया गया कि, इन ट्रेनों से प्रतिदिन दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरूवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4,500 विशेष ट्रेन चलाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है।
Diwali-Chhath Special Trains 2024: उत्तर रेलवे (एनआर) इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं। एनआर ने हाल ही में एक प्रेस बयान में कहा कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए विशेष ट्रेन के लगभग 3,050 फेरे संचालित करेगा। इसमें कहा गया है, ‘‘वर्ष 2023 में भारतीय रेलवे ने विशेष त्यौहार ट्रेन चलाईं, जिसमें उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन के 1,082 फेरे संचालित किये. इस साल ट्रेन के 3,050 फेरे संचालित किये जाएंगे, जो 181 प्रतिशत की वृद्धि है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘विशेष ट्रेन के अलावा, अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं। ’’

Facebook



