द्रमुक ने सहयोगी दलों के लिए लोकसभा सीटों के आवंटन को अंतिम रूप दिया

द्रमुक ने सहयोगी दलों के लिए लोकसभा सीटों के आवंटन को अंतिम रूप दिया

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 04:57 PM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 04:57 PM IST

चेन्नई, 18 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में कांग्रेस को नौ लोकसभा सीट और पुडुचेरी में एकमात्र सीट आवंटित करने के कुछ दिनों बाद द्रमुक ने सोमवार को उन विशिष्ट निर्वाचन क्षेत्रों के नाम बताए, जहां से उसकी प्रमुख सहयोगी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

द्रमुक ने अन्य सहयोगी एमडीएमके को तिरुचिरापल्ली सीट आवंटित की है। वर्तमान में कांग्रेस के एस. थिरुनावुक्कारासर तिरुचिरापल्ली सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

द्रमुक की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस तिरुवल्लूर (आरक्षित), कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, शिवगंगा, तिरुनेलवेली, कृष्णागिरि, करूर, विरुधुनगर और कन्याकुमारी सीटों से चुनाव लड़ेगी।

इन नौ सीटों में से कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और तिरुनेलवेली वर्तमान में द्रमुक के पास हैं और अन्य सीटें 2019 में द्रविड़ पार्टी के सहयोगी के रूप में कांग्रेस ने जीती थीं।

इसके साथ ही द्रमुक ने अपने और अपने सहयोगियों के लिए लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के बंटवारे की कवायद पूरी कर ली है।

भाषा शफीक माधव

माधव