कांग्रेस की ‘सत्ता में हिस्सेदारी’ की मांग के बीच द्रमुक ने गठबंधन सरकार की संभावना को खारिज किया
कांग्रेस की ‘सत्ता में हिस्सेदारी’ की मांग के बीच द्रमुक ने गठबंधन सरकार की संभावना को खारिज किया
डिंडीगुल (तमिलनाडु), 11 जनवरी (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री आई पेरियासामी ने रविवार को गठबंधन सरकार की संभावना को खारिज किया और जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहयोगियों के साथ सत्ता साझा करने के खिलाफ अपने रुख पर अडिग हैं।
यहां पत्रकारों ने पेरियासामी से जब तमिलनाडु में कांग्रेस की सत्ता में हिस्सेदारी की मांग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मांग करना कांग्रेस का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि हालांकि द्रमुक कभी भी इस तरह के प्रस्ताव के पक्ष में नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘कभी गठबंधन सरकार नहीं रही है’’ और राज्य में हमेशा से द्रमुक ने अकेले ही शासन किया है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा, ‘‘पार्टी के इस रुख में कोई संदेह नहीं है, कोई गठबंधन सरकार नहीं बनेगी और मुख्यमंत्री इस रुख पर अडिग हैं।’’
मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा सेंसर बोर्ड की तीखी आलोचना किए जाने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने आरोप लगाया कि यह सच है कि फिल्म बोर्ड पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करता है।
कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने इस साल मार्च-अप्रैल तक होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत की स्थिति में सत्ता में हिस्सेदारी की अपनी मांग को फिर से दोहराया है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने हाल ही में कहा था कि अब ‘‘सत्ता में हिस्सेदारी’’ पर बहस करने का समय आ गया है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


