Can i get two different covid vaccines : कोरोना वैक्सीन की डोज़ ना करें मिक्स.. बिगड़ सकती है स्थिति! WHO ने किया अलर्ट
Can i get two different covid vaccines : कोरोना वैक्सीन की डोज़ ना करें मिक्स.. बिगड़ सकती है स्थिति! WHO ने किया अलर्ट
Can i get two different covid vaccines
नई दिल्ली कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार पिर WHO ने बड़ा बयान जारी किया है। वैक्सीन मिक्सिंग को लेकर जारी अटकलों को WHO ने खारिज कर बयान दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन की ओर से चेतावनी दी गई है कि कोई भी वैक्सीन को मिक्स कर डोज़ ना लें, ये खतरनाक हो सकता है।
पढ़ें- आज रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार, कई और सेवाओं में दी…
सौम्या स्वामीनाथन ने इसे खतरनाक बताया है क्योंकि अभी तक इसको लेकर कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। इसलिए पहले से जो गाइडलाइन हैं उसी का पालन किया जाए।
पढ़ें- MP स्कूल शिक्षा विभाग की ट्रांसफर नीति जारी, अब एजु…
हाल में देश कुछ मामले सामने आए थे जब कुछ लोगों को वैक्सीन की दो अलग-अलग डोज़ दे दी गई थीं। हालांकि, ये प्रशासन की चूक के कारण हुआ था। लेकिन पहली डोज़ किसी एक वैक्सीन की और दूसरी डोज़ किसी दूसरी वैक्सीन की देने से कुछ लोगों की तबीयत भी बिगड़ी है।
पढ़ें- शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, भोपाल गैस पीड़ितों क…
कई वैज्ञानिकों द्वारा इस मुद्दे पर रिसर्च भी की जा रही है कि क्या वैक्सीन का इस तरह मिक्स करना फायदामंद हो सकता है या नहीं। लेकिन अभी तक कोई ठोस डाटा सामने नहीं आया है, जो इसका समर्थन करे।
पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सावारों को कुचला, एक ही परि…
समय पर वैक्सीन की दोनों डोज जरुरी
सौम्या स्वामीनाथन के मुताबिक समय पर वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना चाहिए। उनके मुताबिक अगर अलग-अलग देशों में लोग अपने आप तय करेंगे कि दूसरी-तीसरी डोज़ कब ली जाए, तो इससे जरुर परेशानी खड़ा हो सकती है।

Facebook



