दिल्ली के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 01:12 AM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 01:12 AM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के करवाल नगर इलाके में शुक्रवार रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने 38 वर्षीय एक चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सक राजकुमार उर्फ ​​बंटी अपने घर के भूतल पर एक निजी क्लिनिक चलाता था।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की के अनुसार राजकुमार के सीने के बायीं ओर चाकू से हमला किया गया। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि राजकुमार के भाई रवि ने पुलिस को बताया कि राजकुमार अपने क्लिनिक के बाहर खड़ा था, उसी दौरान तीन लोग बाइक पर आए और उसपर चाकू से हमला कर दिया।

भाषा प्रीति शोभना

शोभना