शहडोल में हुई शिशुओं की मौत के मामले में डॉक्टरों की ‘गलती’ नहीं पाई गई: रिपोर्ट

शहडोल में हुई शिशुओं की मौत के मामले में डॉक्टरों की 'गलती' नहीं पाई गई: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल/ शहडोल, पांच दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में शहडोल के जिला अस्पताल में आठ दिनों की अवधि में 11 शिशुओं की मौत के मामले में हुई जांच में पाया गया है कि इस मामले में डॉक्टरों की ‘गलती’ नहीं थी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए सबसे अधिक उम्र के बच्चे की आयु सात महीने जबकि एक नवजात शिशु मात्र दो दिन का था।

अधिकारियों ने बताया कि इन शिशुओं की मृत्यु जिला अस्पताल में 27 नवंबर से चार दिसंबर के बीच हुई।

चौधरी ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जांच कराये जाने के आदेश दिए थे और उनकी रिपोर्ट में पाया गया कि अस्पताल के डॉक्टरों की इसमें कोई गलती नहीं थी।

उन्होंने कहा कि शहडोल के जिला अस्पताल में सुविधाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र