घरेलू एयरलाइनों ने इस साल मई के अंत तक 7,030 उड़ानें रद्द कीं : सरकारी आंकड़े

घरेलू एयरलाइनों ने इस साल मई के अंत तक 7,030 उड़ानें रद्द कीं : सरकारी आंकड़े

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 05:56 PM IST

नई दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सरकार ने सोमवार को बताया कि घरेलू एयरलाइनों ने इस साल 31 मई तक 7,030 अनुसूचित उड़ानें रद्द की हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा सोमवार को राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2024 में एयरलाइनों को 4,56,919 अनुसूचित रवानगी उड़ानों का संचालन करना है।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि 2022 में 6,413 उड़ानें रद्द की गईं। यह संख्या 2023 में बढ़कर 7,427 हो गई तथा इस साल यानी 2024 में 31 मई तक 7,030 उड़ानें रद्द की गईं।

उन्होंने ‘‘डिजी यात्रा’’ के बारे में एक सवाल के जवाब में बताया कि इसे देश भर के हवाई अड्डों पर चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना है। इसकी शुरुआत के बाद से, 2.5 करोड़ से अधिक हवाई यात्रियों ने डिजी यात्रा का उपयोग किया है।

उन्होंने बताया कि यह यात्रा ‘‘फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी’’ (एफआरटी) पर आधारित है। यह हवाई अड्डों पर विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्क रहित, निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करती है।

मोहोल ने कहा, ‘‘यात्रियों के आंकड़े उनके स्मार्टफोन वॉलेट में संग्रहीत होते हैं और केवल मूल हवाई अड्डे के साथ, सीमित समय अवधि के लिए साझा किए जाते हैं, जहां यात्री की आईडी की पुष्टि करने की आवश्यकता होती है। उड़ान के प्रस्थान के 24 घंटे बाद आंकड़े को सिस्टम से हटा दिया जाता है।’’

भाषा मनीषा माधव

माधव