Panchayat Season 03: सचिव साहब के इस कदम से खुश हुई दिल्ली पुलिस.. सोशल मीडिया पर दिया अनोखा सन्देश, आप भी देखें..
दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किये गए वीडियो को देखें तो सचिव जी का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार के सामने दो लोग खड़े हैं जिनमें एक प्रह्लाद चा बने फैसल मलिक हैं।
Don't drink and drive message on Panchayat 3 scene
नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो पर हालिया रिलीज वेब सीरीज Panchayat 3 लोगों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग प्रह्लाद चा, सचिव जी, विनोद और बनराकस की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। वहीं इस सीरीज से जुड़े Memes भी इंटरनेट पर पूरे जोरो शोर से शेयर किये जा रहे हैं। इस बीच अपनी X और Instagram पर अपनी क्रिएटिविटी के लिए मशहूर दिल्ली पुलिस ने भी Panchayat 3 के एक सीन को शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा और उन्हें बड़ी सीख दी।
Don’t drink and drive message on Panchayat 3 scene
पुलिस ने पंचायत 3 के एक सीन के जरिये लोगों को ये समझाने की कोशिश की कि वो शराब पीकर कभी भी गाड़ी चलाने का जोखिम न उठाएं। बता दें कि जिस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा किया उसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘शाबाश! सचिव जी।।। बहुत अच्छा किए।’
शाबाश! सचिव जी….बहुत अच्छा किए।#DrinkAndDrive@PrimeVideoIN#PanchayatSeason3 pic.twitter.com/1WCsoNnfAn
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 29, 2024
Delhi Police’s tweet on Panchayat 3
दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किये गए वीडियो को देखें तो सचिव जी का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार के सामने दो लोग खड़े हैं जिनमें एक प्रह्लाद चा बने फैसल मलिक हैं। सचिव जी पूछते हैं कि इमरजेंसी है, फकौली बाजार चलोगे? सचिव जी के इस सवाल पर सामने खड़ा शख्स कहता है कि चला तो लेंगे लेकिन थोड़ी पी रखी है। इसपर सचिव जी पूछते हैं कि उसने कितनी पी है?

Facebook



