महिला आयोग से न्याय की उम्मीद न करें : करुणा शर्मा |

महिला आयोग से न्याय की उम्मीद न करें : करुणा शर्मा

महिला आयोग से न्याय की उम्मीद न करें : करुणा शर्मा

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2025 / 10:40 PM IST
,
Published Date: February 7, 2025 10:40 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, सात फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे की पहली पत्नी करुणा शर्मा मुंडे ने कहा कि उन्हें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चकंकर से न्याय की उम्मीद नहीं है। चकंकर सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से ताल्लुक रखती हैं।

करुणा, धनंजय मुंडे से अलग रह रहीं हैं।

मुंबई के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राकांपा नेता मुंडे को करुणा और उनकी बेटी को दो लाख रुपये प्रति माह अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।

करुणा अदालत के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं।

मुंडे के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत शिकायत अदालत में लंबित है।

करुणा ने कहा, “जब भी मुझ पर दबाव डाला गया, मैं महिला आयोग गई। लेकिन चकंकर किस पार्टी से हैं? वह अपनी पार्टी (राकांपा) की महिलाओं को न्याय नहीं दे सकतीं, तो मुझे क्या न्याय देंगी? मैंने उनके खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन ये लोग हर जगह सरकार में हैं।”

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने करुणा के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर कहा कि वह (आयोग) उन मामलों में शामिल नहीं हो सकता, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)