Today News and LIVE Update 21 February 2025: ‘मुझे हल्के में मत लीजिए नहीं तो..’ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने किसको दे दी ऐसी चेतावनी?
Today News and LIVE Update 21 February 2025: 'मुझे हल्के में मत लीजिए नहीं तो..' डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने किसको दे दी ऐसी चेतावनी?
Today News and LIVE Update 21 February 2025 | Source : IBC24
Today News and LIVE Update 21 February 2025 ; नागपुर: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, “मुझे हल्के में मत लीजिए, जिन्होंने मुझे हल्के में लिया है, उनसे मैं पहले ही कह चुका हूं. मैं एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं बाला साहेब का कार्यकर्ता हूं और सभी को मुझे इसी समझ से लेना चाहिए. जब आपने 2022 में इसे हल्के में लिया, तो घोड़ा पलट गया, और मैंने सरकार बदल दी, हम आम लोगों की इच्छाओं की सरकार लाए. विधानसभा में अपने पहले भाषण में मैंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस जी को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, और हमें 232 सीटें मिलीं. इसलिए मुझे हल्के में मत लीजिए, जो लोग इस संकेत को समझना चाहते हैं, वे इसे समझ लें और मैं अपना काम करता रहूंगा…”
#WATCH | Nagpur: Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, “Do not take me lightly; I have already said this to those who have taken me lightly. I am a normal party worker, but I am a worker of Bala Saheb and everyone should take me with this understanding. When you took it… pic.twitter.com/quQeanGPfn
— ANI (@ANI) February 21, 2025
दिल्ली में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Today News and LIVE Update 21 February 2025 : 50 साल की रेखा गुप्ता जिंदल दिल्ली की नौवीं बन गई हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने भी शपथ लिया। इसमें अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह का नाम शामिल है। इसके बाद पूरी कैबिनेट के साथ सचिवालय गईं। फिर शाम को यमुना आरती में शामिल हुईं। इसके बाद रात को अपनी कैबिनेट के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त, राजस्व समेत 6 विभाग अपने पास रखे हैं, इसमें योजना, सामान्य प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, सेवाएं, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, सतर्कता और प्रशासनिक सुधार विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगी।
सीएम मोहन यादव जारी करेंगे लेपटॉप की राशि
Today News and LIVE Update 21 February 2025 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बारहवीं कक्षा के टॉपर्स को आज लैपटॉप दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज एक भव्य समारोह में प्रदेश भर के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 21 फरवरी 2025 को राज्य सरकार उन विद्यार्थियों को लगभग 25,000 रुपये मूल्य के लैपटॉप प्रदान करेगी, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें, स्वरोजगार अपनाएं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा में सक्षम बनाना और उनकी उच्च शिक्षा में सहायता करना है।
Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला
आज 61वां जन्मदिन मना रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Today News and LIVE Update 21 February 2025 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपना 61वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि, सीएम साय आज निजी निवास बगिया में परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ जन्मदिन मनाएंगे। साथ ही सीएम विष्णुदेव साय बगिया के आदिवासी जनजाति बालक आश्रम में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें बधाई दी है। सीएम साय 10.30 बजे रायपुर से निज निवास बगिया जाएंगे। मुख्यमंत्री निज निवास में 61वें जन्मदिवस पर सत्यनारायण व्रत कथा का कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री साय रायपुर लौटेंगे।

Facebook



