कबाड़ में जाने वाली डबल डेकर बस बदली बच्चों के क्लासरूम में, मनोरंजन की सारी सुविधाएं है उपलब्ध

Double Decker Bus Replaced In Classroom :  आज के समय में उपयोग में ना आने वाली चीजों को लोग कबाड़ में दे देते हैं या फिर अलग से रख देते हैं।

कबाड़ में जाने वाली डबल डेकर बस बदली बच्चों के क्लासरूम में, मनोरंजन की सारी सुविधाएं है उपलब्ध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: June 2, 2022 2:23 am IST

तिरुवनंतपुरम : Double Decker Bus Replaced In Classroom :  आज के समय में उपयोग में ना आने वाली चीजों को लोग कबाड़ में दे देते हैं या फिर अलग से रख देते हैं। केरल राज्य परिवहन निगम ने भी ऐसा ही कुछ किया। विभाग एक डबल डेकर बस को कबाड़ में देने वाला था, लेकिन अब वो बस स्कूली बच्चों जे जान आ रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आलाकमान ने संभाला मोर्चा, अचानक विधायकों को किया दिल्ली तलब 

डबल डेकर बस को बदला क्सालरूम में

Double Decker Bus Replaced In Classroom : दरअसल, केरल राज्य परिवहन निगम की डबल डेकर बस को क्सालरूम में बदल दिया गया है। यह सरकारी निम्न प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों के मनोरंजन का स्थान बन गया है। पुरानी लो फ्लोर बस में दो स्तरीय क्लासरूम बनाया गया है। बस को मनाकौड के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (टीटीआई) के परिसर में स्थित स्कूल को दान किया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : बंदूक की नोक पर महिला से गैंगरेप, 3 युवकों ने मिलकर दिया घिनौनी घटना को अंजाम, पुलिस के पास जाने पर दी गोली मारने की धमकी 

क्लासरूम में मनोरंजन के लिए है साड़ी सुविधाएं

Double Decker Bus Replaced In Classroom : बस में बनाए गए क्लासरूम में टीवी, एयरकंडीशनर, कुर्सियां, रंग-बिरंगी मेज़ और किताबें रखने के लिए अल्मारी भी है, लेकिन ड्राइवर की सीट और स्टीयरिंग को नहीं हटाया गया ताकि बच्चे उसके साथ खेल सकें और उन्हें लगे कि वे बस में ही हैं। बस के ऊपरी हिस्से को पठन और मनोरंजन के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्राथमिक पूर्व विद्यार्थियों के लिए है जिनके स्कूल बुधवार को दो साल के बाद खुल रहे हैं। कोविड के कारण स्कूल लंबे अरसे से बंद थे।

राज्य के परिवहन मंत्री एंटनी राजू 17 मई को दो बसें सरकारी स्कूल को मुहैया कराने पर सहमत हो गए थे। मंत्री ने हल्के-फुलके अंदाज़ में कहा था कि अब कोई यह न कहे कि उन्हें क्लास के लिए केवल लो-फ्लोर बसें चाहिए, भवन नहीं।

यह भी पढ़े : किडनी रैकेट का पर्दाफाश, डॉक्टर के साथ मिलकर गरीबों को बनाता था निशाना, 10 लोग गिरफ्तार 

KSRTC ने बताया बेकार खड़ी है 239 लो फ्लोर बसें

Double Decker Bus Replaced In Classroom : केरल उच्च न्यायालय में पिछले महीने दिए एक बयान में केएसआरटीसी ने कहा था कि उसके डिपो में पीछे इंजन वाली 239 लो फ्लोर बसें बेकार खड़ी हैं। एक जनहित याचिका के जवाब में निगम ने कहा था कि 239 बसे नौ साल से ज्यादा पुरानी हैं और पांच लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं, लिहाज़ा निगम ने उन्हें कबाड़ में भेजने का फैसला किया है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.