मंगलुरु बाईपास सहित प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं के डीपीआर मंजूर
मंगलुरु बाईपास सहित प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं के डीपीआर मंजूर
मंगलुरु (कर्नाटक), 15 जनवरी (भाषा) दक्षिण कन्नड़ के सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने मंगलुरु बाईपास के जरिए सुरत्कल–बीसी रोड के चौड़ीकरण समेत दक्षिण कन्नड़ जिले में कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है।
चौटा के अनुसार, इन परियोजनाओं में तलपडी से कुंडापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 के साथ सर्विस रोड का निर्माण भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह मंजूरी तटीय क्षेत्र में सड़क ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यातायात जाम की समस्या, बंदरगाह संपर्क और सड़क सुरक्षा से जुड़ी लंबित मांगों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
चौटा ने बताया कि ये राजमार्ग मंगलुरु शहर में प्रवेश के प्रमुख गलियारों के रूप में कार्य करेंगे और लोगों के दैनिक आवागमन के साथ-साथ न्यू मंगलुरु बंदरगाह से माल परिवहन के लिए भी बेहद अहम हैं।
सांसद इस मुद्दे को लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के समक्ष उठाते रहे हैं। संसद के 2024 के मानसून सत्र के दौरान उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 के साथ सर्विस रोड की आवश्यकता को रेखांकित किया था।
डीपीआर को मंजूरी मिलने के साथ ही परामर्शदाताओं को कार्य शुरू करने के औपचारिक निर्देश दे दिए गए हैं। चौटा ने क्षेत्र की बुनियादी ढांचा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में सहयोग के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआई के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
भाषा सं राजेंद्र खारी
खारी

Facebook


