डीआरडीओ और सेना ने निर्मित की भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल : रक्षा मंत्रालय, उग्रवाद- आतंकवाद रोधी अभियानों में होगी मददगार

डीआरडीओ और सेना ने निर्मित की भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल : रक्षा मंत्रालय, उग्रवाद- आतंकवाद रोधी अभियानों में होगी मददगार

डीआरडीओ और सेना ने निर्मित की भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल : रक्षा मंत्रालय, उग्रवाद- आतंकवाद रोधी अभियानों में होगी मददगार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 14, 2021 7:45 pm IST

नई दिल्ली,14 जनवरी (भाषा) । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने भारत की नौ एमएम की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल तैयार की है।

रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल शामिल नहीं होगा कोई विदेशी मेहमानः व…

 ⁠

मंत्रालय ने कहा कि सेना के महू स्थित इनफैंट्री स्कूल और डीआरडीओ के पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने हथियार का डिजाइन तैयार किया है और इसे बनाया भी है।

ये भी पढ़ें- राम सेतु का निर्माण कैसे किया गया था? इस रिसर्च से सामने आएंगे कई र…

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सशस्त्र बलों में विभिन्न अभियानों में व्यक्तिगत हथियार के तौर पर और साथ ही उग्रवाद तथा आतंकवाद रोधी अभियानों में भी यह पिस्तौल दमदार साबित होगी।

 


लेखक के बारे में