डीआरडीओ ने मानव-चालित टैंक-रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया

डीआरडीओ ने मानव-चालित टैंक-रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:24 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अहिल्या नगर स्थित फायरिंग रेंज में मानव-चालित टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल के एक नये संस्करण का सफल परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ‘‘सर्वोत्तम आक्रमण क्षमता’’ वाले इस हथियार तंत्र का परीक्षण अस्थिर लक्ष्य पर किया गया।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘तीसरी पीढ़ी की फायर एंड फॉरगेट मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का केके रेंज, अहिल्या नगर में अस्थिर लक्ष्य पर सफल परीक्षण किया गया।’’

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा रविवार को मिसाइल का परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह मिसाइल आधुनिक मुख्य युद्धक टैंकों को नष्ट करने में सक्षम है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और उद्योग भागीदारों की सराहना की।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप