डीआरआई ने अहमदाबाद में 1.3 किलोग्राम सोना जब्त किया

डीआरआई ने अहमदाबाद में 1.3 किलोग्राम सोना जब्त किया

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 12:56 AM IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान में छुपाया गया सोना जब्त करने के बाद तस्करी के एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 14 नवंबर को डीआरआई ने जेद्दा से आए एक यात्री के पास 1,246.48 ग्राम सोना जब्त किया था जो 24 कैरेट का था। जब्त सोने की कीमत करीब 1.62 करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया है कि सफेद टेप में लिपटासोना एक यात्री सीट के नीचे ‘लाइफ जैकेट पाउच’ के अंदर छुपाया गया था।

इसके बाद जांच के दौरान, अहमदाबाद में कैफे चलाने वाले एक व्यक्ति की पहचान गिरोह के प्रमुख समन्वयक के रूप में हुई।

बयान के अनुसार, जांच से पता चला कि एक प्रतिष्ठित विमानन कंपनी के दो कर्मचारी – एक वरिष्ठ कार्यकारी (सुरक्षा) और एक सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) – तस्करी के प्रयास में शामिल पाए गए।

जांच से पता चला कि गिरोह ने पिछले दो महीनों में 10 से अधिक बार लगभग 16 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी की है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश