हैदराबाद, 16 अक्टूबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बताया कि बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से 2.37 करोड़ रुपये मूल्य का 1,798 ग्राम सोना जब्त किया गया।
डीआरआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई की हैदराबाद इकाई के अधिकारियों ने कुवैत से शारजाह होते हुए हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक आए एक यात्री को रोका।
इसमें कहा गया है कि यात्री के सामान की गहन जांच के दौरान 24 कैरेट सोने की पांच छड़ें और 24 कैरेट सोने की दो छड़ों के कटे हुए टुकड़े बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1,798 ग्राम था और जिनकी कीमत 2.37 करोड़ रुपये आंकी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोने की पांच छड़ें दरवाजे के धातु के ताले में छिपाई गई थीं और सोने की दो छड़ों के कटे हुए टुकड़े सूरजमुखी के बीजों से भरे प्लास्टिक के थैले में छिपाए गए थे।
इसमें कहा गया है कि बरामद विदेशी तस्करी के सोने को पैकिंग सामग्री समेत जब्त कर लिया गया है और यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा तान्या देवेंद्र
देवेंद्र