डीआरआई ने 81 करोड़ रुपये की 270 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की, छह लोग गिरफ्तार

डीआरआई ने 81 करोड़ रुपये की 270 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की, छह लोग गिरफ्तार

डीआरआई ने 81 करोड़ रुपये की 270 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की, छह लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 14, 2026 / 12:58 am IST
Published Date: January 14, 2026 12:58 am IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 81 करोड़ रुपये का 270 किलोग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया है और छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

तस्करी का सामान घरेलू स्तर पर मुर्गियों को खाने के लिये दिये जाने वाले दानों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। यह मादक पदार्थ गिरोह द्वारा जांच से बचने के लिए अपनाया गया एक नया तरीका है।

कई राज्यों में 11-12 जनवरी को चलाए गए एक अभियान में डीआरआई अधिकारियों ने राजस्थान में कृषि उत्पादों से लदे एक ट्रक को रोका। गहन जांच के बाद दानों की खेप में छिपाया गया 270 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया। अवैध बाजार में इसकी कीमत 81 करोड़ रुपये है।

 ⁠

वाहन का चालक और उस गिरोह के सदस्य (इसे ले जाने में शामिल) तथा इसकी सुरक्षा में तैनात व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

हरियाणा में कई स्थानों पर की गई तलाशी के परिणामस्वरूप गिरोह के अन्य प्रमुख सदस्यों को पकड़ा गया। ये लोग जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थों को बनाने और आपूर्ति में शामिल थे।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में