डीआरआई ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर एक करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

डीआरआई ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर एक करोड़ रुपये का सोना जब्त किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 06:21 PM IST

हैदराबाद, 11 अगस्त (भाषा) हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से एक करोड़ रुपये मूल्य का 1.3 किलोग्राम से अधिक विदेशी सोना जब्त किया गया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रविवार को यह जानकारी दी।

डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि डीआरआई, हैदराबाद जोनल यूनिट को जानकारी मिली थी कि नौ अगस्त को एक उड़ान से हैदराबाद आने वाले एक व्यक्ति द्वारा दुबई से हैदराबाद सोने की तस्करी की जा रही है। इसने कहा कि इस आधार पर एजेंसी के अधिकारियों ने हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय आगमन हॉल के निकास क्षेत्र में संदिग्ध यात्री को रोक लिया।

इसने कहा कि यात्री से गहन पूछताछ करने और उसके जूतों तथा बैग की जांच करने पर सोने की दो ईंट और एक चेन बरामद की गई।

डीआरआई के अनुसार, बरामद किए गए सोने का वजन 1390.850 ग्राम था जिसकी कीमत 1,00,06,909 रुपये है। इसे जब्त कर लिया गया है और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल