Mysterious Drone: कोलकाता के आसमान में दिखे ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जुटी सेना और पुलिस

Mysterious Drone: कोलकाता के आसमान में दिखे ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जुटी सेना और पुलिस

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 07:03 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 7:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोलकाता में रात के समय ड्रोन जैसी 8-10 उड़ती वस्तुएं देखी गईं
  • पुलिस ने जासूसी सहित सभी पहलुओं पर जांच शुरू की
  • केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने राज्य से रिपोर्ट मांगी

कोलकाता: Mysterious Drone हाल में कोलकाता में रात के समय आसमान में ड्रोन जैसी कई वस्तुएं मंडराती हुई देखी गईं, जिसके बाद पुलिस ने जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को हेस्टिंग्स क्षेत्र, विद्यासागर सेतु और मैदान के ऊपर कम से कम आठ से 10 ऐसी संदिग्ध वस्तुएं उड़ती हुई पाई गईं। गायब होने से पहले ये वस्तुएं महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं।

Read More: Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

Mysterious Drone राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ नौकरशाह ने बताया कि केंद्र ने भी इस घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि ‘‘कोलकाता के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है’’। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस घटना की सत्यता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’’

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हेस्टिंग्स पुलिस थाने के कर्मियों ने सबसे पहले ड्रोन जैसी नजर आने वाली इन उड़ती हुई वस्तुओं को देखा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ये ड्रोन जैसी वस्तुएं सोमवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला की दिशा से उड़ती देखी गईं। ड्रोन जैसी ये वस्तुएं हेस्टिंग्स क्षेत्र, सेकंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) और फोर्ट विलियम (सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय) के ऊपर मंडराती दिखीं।’’

Read More: Police Posting Latest News: पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी के लिए खुशखबरी, अब एक ही जिले में रहकर कर सकेंगे नौकरी, आदेश जारी 

उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसी वस्तुएं गायब होने से पहले महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं। उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।’’

कोलकाता ड्रोन जैसी वस्तुएं कहां देखी गईं?

कोलकाता ड्रोन जैसी वस्तुएं हेस्टिंग्स, विद्यासागर सेतु, मैदान और पार्क सर्कस इलाके के आसमान में मंडराती देखी गईं।

कोलकाता ड्रोन जैसी वस्तुओं को लेकर जांच कौन कर रहा है?

कोलकाता ड्रोन जैसी वस्तुएं मामले की जांच कोलकाता पुलिस, एसटीएफ और खुफिया विभाग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी राज्य से रिपोर्ट मांगी है।

क्या कोलकाता ड्रोन जैसी वस्तुएं किसी विदेशी खतरे से जुड़ी हो सकती हैं?

जांच अभी जारी है और कोलकाता ड्रोन जैसी वस्तुएं को लेकर जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)