Police Posting Latest News: पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी के लिए खुशखबरी, अब एक ही जिले में रहकर कर सकेंगे नौकरी, आदेश जारी

Police Posting Latest News: पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी के लिए खुशखबरी, अब एक ही जिले में रहकर कर सकेंगे नौकरी, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 06:40 PM IST

Police Posting Latest News | Photo Credit: IBC24

नई दिल्ली: Police Posting Latest News अगर आप पुलिस विभाग में हैं और आपका जीवनसाथी भी इसी सेवा में है, तो यह खबर आपके लिए है। अब पति-पत्नी को अलग-अलग जिलों में तैनाती की टेंशन नहीं रहेगी, पति-पत्नी अब एक ही जिले में साथ काम कर सकेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा ​गया गया है कि ऐसे पुलिसकर्मी जो पति-पत्नी हैं और वर्तमान में अलग-अलग जिलों में तैनात हैं, उन्हें एक ही जिले में तैनाती की जाए।

Read More: Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

जानें किन्हें मिलेगा लाभ

Police Posting Latest News आपको बता दें कि सिपाही, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को इस आदेश का लाभ मिलेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर पति-पत्नी दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं और अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी कर रहे हैं, तो उनके अनुरोध पर उन्हें एक ही जिले में समायोजित किया जाएगा।

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

लंबे समय से थी मांग

बता दें कि अब तक पुलिस विभाग में दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जगह होने से परिवारिक जीवन में मुश्किलें आती थीं। जिसको लेकर पिछले लंबे समय से एक ही जिले में पोस्टिंग की मांग कर रहे थे। जिसे अब पुलिस मुख्यालय से मंजूरी दे दी गई है। यह फैसला विभागीय कार्यक्षमता बनाए रखते हुए पुलिसकर्मियों के मानसिक तनाव को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।