ड्रग्स केस में ईडी ने एक और अभिनेत्री पर कसा शिकंजा, समन जारी होने के बाद आज पेश हुईं

मादक पदार्थ मामला : ईडी के सामने पेश हुईं अभिनेत्री चार्मी कौर

ड्रग्स केस में ईडी ने एक और अभिनेत्री पर कसा शिकंजा, समन जारी होने के बाद आज पेश हुईं
Modified Date: December 4, 2022 / 03:28 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:28 pm IST

Hydrabad Drug case news

हैदराबाद। अभिनेत्री चार्मी कौर शहर के चर्चित मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित धनशोधन मामले में समन मिलने के बाद बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। साल 2017 में मादक पदार्थ तस्करी मामले का भंडाफोड़ हुआ था।

इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने एलएसडी और एमडीएमए जैसे महंगे मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित मामले में टॉलीवुड (तेलुगू फिल्म उद्योग) की 10 से अधिक हस्तियों को सम्मन भेजा था।

 ⁠

read more: सोने से पहले कुछ दवाई ली..सुबह उठ नहीं पाए सिद्धार्थ शुक्ला, मौत के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर

जुलाई 2017 में मामले का पर्दाफाश होने बाद मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित कई प्रकरण दर्ज किये गए थे और एक अमेरिकी, एक दक्षिण अफ्रीकी और नीदरलैंड के एक नागरिक समेत 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी नागरिक पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियर था। इनके अलावा बी. टेक डिग्रीधारक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते थे।

read more: प्रियंका ने उप्र में बुखार से लोगों की मौत को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

चार्मी उन लोगों में शामिल थीं जिन्हें ईडी ने पेशी के लिये बुलाया था। इससे पहले विशेष जांच दल (एसआईटी) भी उनसे पूछताछ कर चुका है। साल 2002 में टॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली चार्मी ने कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। इससे पहले, 31 अगस्त को, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाथ केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए थे।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com