पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी माड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
Modified Date: December 14, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: December 14, 2025 9:13 pm IST

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने रविवार को विदेशी तस्करों से जुड़े एक मादक पदार्थ मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से मादक पदार्थ और हथियार जब्त किये हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस के ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ प्रकोष्ठ ने आरोपियों के पास से चार किलोग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, पांच कारतूस और 3.90 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग वे मादक पदार्थों की खेप पहुंचाने के लिए करते थे।

यादव के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी युवराज सिंह, वरिंदर सिंह, जगरूप सिंह और जुगराज सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर की ‘काउंटर-इंटेलिजेंस’ पुलिस टीम को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि विदेश से मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क चला रहा लखविंदर सिंह उर्फ बाबा लक्खा के सहयोगी युवराज और वरिंदर, अजनाला सेक्टर से हेरोइन की खेप लेकर निकले हैं। वे यह खेप अमृतसर में गुरुद्वारा मोर्चा साहिब के पास संदिग्ध जगरूप सिंह को सौंपने वाले थे।

सूचना के आधार पर, पुलिस ने जाल बिछाया और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे मादक पदार्थ की खेप और पिस्तौल भी जब्त कर ली।

पूछताछ के दौरान, जगरूप ने कथित तौर पर खुलासा किया कि वह श्री मुक्तसर साहिब की सेंट्रल जेल में बंद दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों के निर्देशों पर काम कर रहा था। प्रीत सेखों ने ही उसे गुरुद्वारा मोर्चा साहिब के पास से हेरोइन की खेप लेने का निर्देश दिया था।

डीजीपी ने बताया कि युवराज और वरिंदर से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने उनके एक और सहयोगी जुगराज सिंह को अमृतसर शहर से गिरफ्तार किया। जुगराज के कब्जे से 3.90 लाख रुपये की ‘ड्रग मनी’ (मादक पदार्थ की तस्करी से हुई आय) भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

यादव ने बताया कि अमृतसर में इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा प्रचेता धीरज

धीरज


लेखक के बारे में