तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त, म्यांमा का नागरिक बंदी

तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त, म्यांमा का नागरिक बंदी

तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त, म्यांमा का नागरिक बंदी
Modified Date: July 24, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: July 24, 2025 3:20 pm IST

आइजोल, 24 जुलाई (भाषा) असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम के चम्फाई जिले में तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त कीं और इस मादक पदार्थ को रखने के आरोप में म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया। अर्द्धसैनिक बल ने एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, जवानों ने बुधवार को म्यांमा सीमा से सटे जिले के ज़ोटे गांव में तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान टीम ने म्यांमा के नागरिक के कब्जे से मेथामफेटामाइन की 1.11 किलोग्राम गोलियां बरामद कीं। इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 ⁠

आरोपी को जब्त मादक पदार्थ के साथ चम्फाई स्थित उत्पाद शुल्क एवं स्वापक विभाग को सौंप दिया गया।

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में