असम में आठ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

असम में आठ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 10:36 PM IST

गुवाहाटी, 17 जून (भाषा) असम के श्रीभूमि जिले में आठ करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मादक पदार्थ रोधी अभियान में श्रीभूमि पुलिस ने सदरशी में एक वाहन को रोका और आठ करोड़ रुपये मूल्य की याबा की 40,000 गोलियां जब्त कीं। एक तस्कर अब सलाखों के पीछे है।’

आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पहले ही शुरू कर दी गई हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव