शराबी ने रोक दी ट्रेन! बीच पटरी खड़ी कर दी साइकिल, ड्राइवर ने ऐसे सिखाया सबक
शराबी ने रोक दी ट्रेन! बीच पटरी खड़ी कर दी साइकिल, ड्राइवर ने ऐसे सिखाया सबकः drunkard stopped the train! bicycle parked on the track
सीतामढ़ीः drunkard stopped the train बिहार सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश में शराब पर लगाम नहीं लग पा रही है। शराबियों के हौसले इतने बुलंद है कि अजीब-अजीब स्थिति उत्पन्न कर दे रहे हैं। ऐसा की नजारा सीतामढ़ी जिले में रुन्नीसैदपुर रेलवे पुल देखने को मिला, जहां एक शराबी ने पूरी ट्रेन रोकवा दी।
drunkard stopped the train दरअसल, सीतामढ़ी-पाटलिपुत्र ट्रेन रुनीसैदपुर में नदी पर बने रेलवे पुल से पार कर रही थी। इसी दौरान एक शराबी साइकिल के साथ बीच ट्रैक पर खड़ा हो गया। और पटरी पर साइकिल खड़ी कर ट्रेन को रोक दिया और 10 मिनट तक वहां खूब हंगामा किया। ड्राइवर के बार-बार हार्न देने के बावजूद वह पटरी पर से हटने के लिए राजी नहीं था। एक बुजुर्ग ने भी उसे हटाने का प्रयास किया, फिर भी वह नहीं माना। उसने बुजुर्ग को ही धक्का देकर साइड कर दियाय। इसके बाद ट्रेन में सवाल लोगों ने भी युवक को खूब समझाने का प्रयास किया लेकिन युक पटरी पर से नहीं हट रहा था
Read more : हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, बच्चों के नाम पर अगर पोस्ट ऑफिस में खोल लिया ये खाता
ड्राइवर के लाख समझाने पर भी वह जब हटने को तैयार नहीं हो रहा था, वह अपनी जगह पर से हिल नही रहा था। उल्टे ट्रेन के ड्राइवर से ही उलक्ष रहा था जिसके बाद मजबूरन ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को आठ-दस थप्पड़ जड़ दिया और युवक को पटरी पर से अलग कर उसकी साइकिल को भी बाहर खड़ी कर दी। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को वहां से बढ़ाई। शराबी के पटरी के बीचों-बीच साइकिल खड़ी करने और बवाल काटने की किसी ने वीडियो बना ली है, जो अब खूब वायरल हो रहा है।

Facebook



