नशे में धुत्त बेटा बना हैवान, अपनी इस डिमांड के लिए मां को उतारा मौत के घाट, फिर पूरी रात ताकता रहा शव
Drunken son kills mother for food नाबालिग बेटे ने खाने में दाल -चावल के साथ सब्जी न मिलने पर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी।
Drunken son kills mother for food
Drunken son kills mother for food : पूर्वी सिंहभूम। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां नाबालिग बेटे ने खाने में दाल -चावल के साथ सब्जी न मिलने पर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खाने के लिए ली बेटे ने मां की जान
मामला जिले के सांडरा पंचायत के छोटा धोडांगरी का है। यहां बीते गुरुवार को नशे की हालत में नाबालिग बेटा घर पहुंचा। बेटे ने अपनी मां से खाना मांगा। खाने में दाल-चावल और सब्जी देने को कहा। मां ने खाना नहीं दिया तो गुस्से में बेटे ने मां को लात-घूंसे से मारना शुरू कर दिया। हैवान बेटे ने मां को इतना मारा कि मां की मौके पर ही मौत हो गई। घर में मौजूद पिता ने बीच बचाव किया तो नशे में धुत बेटे ने पिता पर भी हमला कर घायल कर दिया।
Read more: राजधानी में आज से राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आगाज, इस अनोखे अंदाज में दिखी महिलाएं
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Drunken son kills mother for food : मां की हत्या करने के बाद नाबालिग पूरी रात मां की शव के पास ही बैठा रहा। पिता भी कोने में छिपकर सुबह का इंतजार करने लगे। सुबह होते ही घटना की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी में है।

Facebook



