पश्चिम बंगाल में अगले सात दिनों तक शुष्क मौसम

पश्चिम बंगाल में अगले सात दिनों तक शुष्क मौसम

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 03:03 PM IST

कोलकाता, आठ दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि उत्तर बंगाल के जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम हो जाएगी।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में दार्जिलिंग में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके मुताबिक, कलिम्पोंग एवं अलीपुरद्वार में 11-11 डिग्री, कूच बिहार में 11.6, बर्धमान और बहरामपुर में 12-12 डिग्री सेल्सियस न्यनतम तापमान दर्ज किया गया।

आईएमडी ने बताया कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को महानगर में सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान है।

भाषा नोमान सिम्मी

सिम्मी