Teachers salary news today
पटना: Teachers salary news today प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। अब सभी शिक्षकों को महीने के एक तारीख को सैलरी मिल जाएगी। जिसके बाद ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को वेतन मिलेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को एक मानक कार्यप्रणाली जारी की है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र भेजा है।
दरअसल, पहले की व्यवस्था में वेतन भुगतान में देरी होती थी, जिससे शिक्षकों को परेशानी होती थी, खासकर त्योहारों के समय। बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधान शिक्षक और हेडमास्टरों को भी वेतन का इंतजार करना पड़ता था। अब इस आदेश के बाद महीने की पहली तारीख को शिक्षकों को वेतन मिल जाएगा। जिसके बाद ही अधिकारियों को सैलरी मिलेगी।
नीतीश सरकार का यह फैसला से बिहार के लाखों शिक्षकों को राहत मिलेगी। नई व्यवस्था लागू होने से वेतन भुगतान में पारदर्शिता बढ़ेगी और वेतन की देरी की समस्या भी खत्म हो जाएगी