डीयू ने बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग को लेकर एनएसयूआई नेता समेत दो छात्रों को प्रतिबंधित किया |

डीयू ने बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग को लेकर एनएसयूआई नेता समेत दो छात्रों को प्रतिबंधित किया

डीयू ने बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग को लेकर एनएसयूआई नेता समेत दो छात्रों को प्रतिबंधित किया

:   Modified Date:  March 17, 2023 / 09:49 PM IST, Published Date : March 17, 2023/9:49 pm IST

(विशु अधाना)

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय ने परिसर में गोधरा दंगों पर बीबीसी का वृत्तचित्र दिखाने में कथित तौर पर शामिल कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के एक नेता समेत दो छात्रों को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय या कॉलेज या विभाग की कोई परीक्षा नहीं देने दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की घटना में कथित तौर पर शामिल छह अन्य छात्रों को ‘‘कम सख्त’’ सजा दी गयी है। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि और छात्रों को सजा दी जा सकती है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने दो छात्रों को प्रतिबंधित कर दिया है और छह छात्रों को कम सख्त सजा दी गयी है। हमने कई छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाया है। आने वाले दिनों में और कार्रवाई की जा सकती है।’’

उन्होंने यह नहीं बताया कि छह अन्य छात्रों को क्या सजा दी गयी है।

जिन छात्रों को प्रतिबंधित किया गया है उनकी पहचान मानव शास्त्र विभाग में पीएचडी शोधार्थी लोकेश चुग तथा विधि संकाय के रवींद्र के रूप में की गयी है।

उन्हें जारी ‘‘गोपनीय’’ मेमो में कहा गया है कि वृत्तचित्र ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ ‘‘प्रतिबंधित’’ है। कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय सचिव चुग ने कहा कि वह घटना वाले दिन कला संकाय में मौजूद नहीं थे और वृत्तचित्र पर पाबंदी नहीं है।

मेमो में कहा गया है, ‘‘…प्रतिबंधित बीबीसी वृत्तचित्र के प्रदर्शन में भाग लेने का कृत्य लोकेश चुग की तरफ से अनुशासनहीनता है।’’ इस मेमो की एक प्रति ‘पीटीआई-भाषा’ के पास है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसी तरह का एक मेमो रवींद्र को भी जारी किया गया है।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)