आर बाल्की के साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करेंगे दुलकर सलमान

आर बाल्की के साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करेंगे दुलकर सलमान

आर बाल्की के साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करेंगे दुलकर सलमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 26, 2021 11:35 am IST

चेन्नई, 26 मई (भाषा) अभिनेता दुलकर सलमान निर्देशक आर बाल्की के साथ एक फीचर फिल्म करेंगे। अनुभवी छायाकार पीसी श्रीराम ने इसकी घोषणा की है।

‘‘साइकोलॉजिकल थ्रिलर’ इस फिल्म में सलमान और श्रीराम 2015 के अपने हिट रोमांटिक धारावाहिक ‘‘ओ कंधाल कनमणि’’ के बाद फिर से साथ काम करेंगे।

कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके छायाकार ने मंगलवार रात को ट्वीट किया, ‘‘बाल्की के साथ मेरी अगली फिल्म में दुलकर सलमान होंगे। काम शुरू होने के लिए बेसब्री से इंतजार है।’’

 ⁠

मलयालम फिल्मों में नजर आने वाले सलमान ने ‘‘कारवां’’ और ‘‘द जोया फैक्टर’’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

भाषा गोला उमा

उमा


लेखक के बारे में