दिल्ली स्वच्छता अभियान के दौरान मलबा डालने, अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मंत्री

दिल्ली स्वच्छता अभियान के दौरान मलबा डालने, अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : मंत्री

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 02:51 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी की स्वच्छता के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक को एक ‘नया मोड़’ बताया।

नयी सरकार के तहत यह बैठक स्वच्छ राजधानी की दिशा में एक बड़े कदम का संकेत है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की अध्यक्षता में राजनिवास में आयोजित हुई बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत जिलाधिकारियों, उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

सिरसा के अनुसार, शीर्ष नेतृत्व ने ‘दृढ़, स्पष्ट और अडिग निर्देश’ दिए हैं कि अब किसी भी तरह के निर्माण मलबा, कूड़ा डालने या अतिक्रमण किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सिरसा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गंभीरता स्पष्ट थी और इरादा मजबूत था।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली ने जो वर्षों में नहीं देखा, वह अब वास्तविकता बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित दिल्ली का लक्ष्य जोर-शोर के साथ आगे बढ़ रहा है।’’

यह नया स्वच्छता अभियान फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की व्यापक जीत के बाद शुरू किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीट जीतीं और इसकी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (आप) केवल 22 सीट पर सिमट गई।

भाषा यासिर शफीक

शफीक