एनएसए डोभाल के आवास से चील को बचाया गया, उपचार के बाद छोड़ा गया
एनएसए डोभाल के आवास से चील को बचाया गया, उपचार के बाद छोड़ा गया
नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के आवास से एक घायल चील को बचाया गया और बाद में वन्यजीव एसओएस की टीम ने उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया कि यह बचाव अभियान बृहस्पतिवार को उस समय शुरू हुआ जब चील को डोभाल के आवास के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के अंदर फंसा हुआ पाया गया।
इसमें कहा गया है कि चील को फर्श पर गिरा हुआ पाया गया, जो पंखों पर चोट के कारण उड़ान भरने में असमर्थ थी।
बयान में कहा गया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा कर्मियों ने वन्यजीव एसओएस आपातकालीन हेल्पलाइन से संपर्क किया ताकि पक्षी को तत्काल देखभाल मिल सके।
इसमें कहा गया है कि बचाव दल के पहुंचने से पहले कर्मचारियों ने पक्षी को सावधानीपूर्वक एक सुरक्षित बॉक्स में रख दिया, ताकि उसे और अधिक नुकसान न पहुंचे।
वन्यजीव एसओएस के कर्मियों ने घायल चील को चिकित्सा उपचार और पुनर्वास के लिए उनके पारगमन सुविधा केंद्र में पहुंचाया।
पशु चिकित्सक द्वारा गहन जांच के बाद, चील के पंखों की चोटों का उपचार किया गया और उसे निगरानी में रखा गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने शहरी वन्यजीवों की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना चील जैसे पक्षियों की सुरक्षा की तत्काल आवश्यकता को उजागर करती है, जो अक्सर इमारतों और अन्य मानव निर्मित संरचनाओं से टकराकर घायल हो जाते हैं।’’
वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव गीता शेषमणि ने सुरक्षा कर्मचारियों की प्रशंसा की और कहा कि ‘‘उनकी त्वरित कार्रवाई इस पक्षी की जान बचाने में मददगार रही।’’
भाषा
देवेंद्र प्रशांत
प्रशांत

Facebook



