दिल्ली-एनसीआर में 3.2 तीव्रता का भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में 3.2 तीव्रता का भूकंप

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 07:57 AM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 07:57 AM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार सुबह भूकंप आया।

इस दौरान जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह छह बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई।

उसने बताया कि भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में 28.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी