Earthquake in India: Image- IBC24 News File
Earthquake in India: किश्तवाड़: उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज भूकंप की आहट महसूस की गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि सोमवार तड़के जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया है। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया है।
EQ of M: 4.6, On: 21/07/2025 04:43:29 IST, Lat: 37.39 N, Long: 72.58 E, Depth: 23 Km, Location: Tajikistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/WWwmZUh7TK— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2025
एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा, “एम का ईक्यू: 3.1, दिनांक: 21/07/2025 01:36:52 IST, अक्षांश: 33.17 एन, देशांतर: 75.87 ई, गहराई: 10 किमी, स्थान: किश्तवाड़, जम्मू और कश्मीर।”
Earthquake in India: इस बीच, रविवार रात 10:59 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का एक और कम तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। एनसीएस के बयान के अनुसार, भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी। इसके निर्देशांक 28.06° उत्तरी अक्षांश और 94.01° पूर्वी देशांतर दर्ज किए गए थे।
इसी तरह गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। बता दें कि, यह लगातार तीसरा दिन है जब भूकंप के झटके आये है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 आंकी गई है। इसी तरह अरूणाचल प्रदेश में आये झटको की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 रही। बात पश्चिमी देश संयुक्त राज्य अमेरिका के करें तो अलास्का में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। अलास्का में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ताजिकिस्तान में सोमवार सुबह 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था।