नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली इलाके में दुकान से एक परफ्यूम की बोतल का इस्तेमाल करने को लेकर एक ‘क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म’ के लिए काम करने वाले कंपनी के एक प्रतिनिधि (डिलीवरी बॉय) को दुकान मालिक ने कथित तौर पर बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। कंपनी के प्रतिनिधि की पहचान ओल्ड कोंडली निवासी ऋषा कुमार के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कुमार और दुकान मालिक के बीच कहासुनी तब शुरू हुई, जब कुमार ने कथित तौर पर दुकान से इत्र लेकर छिड़क लिया। दुकान मालिक ने यह देखकर उसे डांटना शुरू कर दिया, जिससे तीखी बहस शुरू हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टकराव बढ़ गया और मालिक ने कथित तौर पर कंपनी के प्रतिनिधि (18) के साथ मारपीट की।
अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद कुमार ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। उनकी चिकित्सा जांच की गई और बयान दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम का सटीक पता लगाने के लिए दुकान और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोषियों का पता लगाने के लिए गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप